Tuesday, 8 July 2014

Sexy woman of 2014

http://hottysthan.blogspot.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को दुनिया की सबसे Sexy Woman चुना गया है. FHM Men's Magazine द्वारा कराए गए एक सर्वे के तहत दीपिका को इस खिताब से नवाजा गया है। इससे पहले लगातार 3 साल से ये खिताब वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ के नाम था। लेकिन इस बार बाजी दीपिका ने मारी. दीपिका FHM के नए इश्‍यू के पहले पेज पर दिखाई देंगी। दीपिका ने बुधवार को इसे रिलीज किया जिसमें 100 अन्य Sexy महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. हालांकि दीपिका का मानना है कि उनके शारीरिक सौंदर्य को देखते हुए लोगों ने वोट नहीं किया है बल्कि फिल्मों उनके काम को सराहते हुए लोगों ने उनके समर्थन में वोट किया है। जो भावुक और कमजोर है वो Sexy है- कॉकटेल Movie की वेरॉनिका ने कहा, 'अधिकतर लोग Sexy कहलाना पसंद नहीं करते क्योंकि हम इस शब्द को सीधे सेक्स से जोड़ देते हैं। मेरे लिए सेक्सी होना एक पर्सनेल्टी है. मेरे लिए जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है वो Sexy है। आत्मविश्वास से भरपूर होना Sexy है। भावुक और कमजोर होना भी Sexy है। कोई भी व्यक्ति जो संवेदनशील है वो सेक्सी है। उनकी आने वाली फिल्म फाइंडिंग फैनी में उनका लुक भी जारी हो चुका है। फिल्म में वो अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आएंगी।

No comments: